तहसीलदार को निरस्त करना पड़ा विभा त्रिपाठी का आदेश
तहसीलदार पर दिखा चंदौली समाचार की खबर का असर
24 घंटे के भीतर बदलना पड़ा अपना आदेश
विभा त्रिपाठी अब सहजौर में ही रहेंगी लेखपाल
चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के तहसीलदार को चंदौली समाचार की खबर के बाद अपने उसे आदेश को 24 घंटे के भीतर बदलना पड़ा जिसमें इन्होंने लेखपाल विभा त्रिपाठी को सरने गांव में तैनाती दी थी। चंदौली समाचार पर खबर चलने के 24 घंटे के भीतर उन्होंने नया आदेश जारी करते हुए अपने पुराने आदेश को बदल दिया है।
तहसीलदार ने आदेश जारी करते हुए विभा त्रिपाठी को निर्देशित किया है कि लेखपाल सहजौर द्वारा अवकाश के ऊपर प्रस्तुत योगदान आख्या के बाद तबादले के संदर्भ जारी पत्र व आदेश को निरस्त किया जाता है और उसे वापस लिया जाता है।
इस तरह से देखा जाए कि अब विभा त्रिपाठी अब सहजौर में ही लेखपाल के रूप में काम करेंगी।
पीडीडीयू नगर तहसील में एसडीएम के छुट्टी जाने के बाद तहसीलदार ने लेखपाल को बिना एसडीएम के आदेश के हटाकर विवादित जगह पर तैनात कर दिया है। अब देखना होगा कि जिलाधिकारी ऐसे कार्य करने वाले तहसीलदार साहब पर क्या एक्शन लेते हैं ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*