जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब तो चंदौली में सक्रिय हो गए हैं टोटी-चोर, गोदाम प्रभारी ने की है शिकायत

इतना ही नहीं अज्ञात चोर अंदर घुसकर  कार्यालय एवं बैठक कक्ष का कुंडली एवं ताला भी तोड़ दिया, उसके साथ कृषि कल्याण के अंदर स्थित शौचालय में लगे दो दर्जन नल को उखाड़ कर आसानी से चुरा ले गए।
 

कृषि बीज भंडार में अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना

शौचालय में लगे दर्जनों टोटी को चुरा ले गए चोर

गोदाम प्रभारी ने अलीनगर थाना में दी तहरीर

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र नियमताबाद स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर बीती रात अज्ञात चोरों ने चैनल का ताला तोड़कर शौचालय में लगे दो दर्जनों नल को उखाड़ कर चुरा ले गए। जब बीज भंडार के प्रभारी गोदाम खोलने के लिए गए तो देखकर दंग रह गए, गोदाम प्रभारी की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में नहीं पहुंची। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की चोरी की उनको कोई जानकारी नहीं है।

आपको बता दें कि नियामताबाद स्थित बहुउद्देशीय किसान कल्याण केंद्र व राजकीय कृषि बीज भंडार में चंदन गुप्ता गोदाम के प्रभारी हैं। जब बुधवार की सुबह 10 बजे बीज गोदाम का ताला खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि किसान कल्याण केंद्र के मुख्य चैनल पर दोनों ताला को अज्ञात चोरों द्वारा तोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं अज्ञात चोर अंदर घुसकर  कार्यालय एवं बैठक कक्ष का कुंडली एवं ताला भी तोड़ दिया, उसके साथ कृषि कल्याण के अंदर स्थित शौचालय में लगे दो दर्जन नल को उखाड़ कर आसानी से चुरा ले गए।

Theft in agricultural

सुबह इसकी जानकारी होते ही गोदाम प्रभारी ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस अब तक जांच करना मुनासिब नहीं समझा। गोदाम प्रभारी चंदन गुप्ता ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ अलीनगर थाने पर तहरीर दी थी लेकिन अब तक पुलिस नहीं पहुंची। न ही किसी ने मौके का मुआयना किया है।

वहीं इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि थाने को इस चोरी की कोई जानकारी नहीं है, जब शिकायत आएगी तो जांच पड़ताल करके कार्रवाई करायी जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*