सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे चोर, लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार
अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना
नगदी सहित लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के कैथा उर्फ टडिया गांव निवासी शिव प्रसाद यादव की मां राजकुमारी देवी का तबीयत खराब होने के कारण मुगलसराय एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जहां भर्ती है। वहीं उनकी पत्नी सरोज देवी को भाई राजू इनके मायके दिलदारनगर से ट्रेन से लेकर लगभग 11बजे घर पहुंचा, इसके बाद परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे ।
गांव के लोगों ने बताया कि मौका पाकर चोरों ने गुरुवार की रात सीढी के रास्ते घर में प्रवेश कर 25 हजार नगदी व अलमारी में रखे मंगलसूत्र, दो झुमके, पैजानी, दो आयरन सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर आसानी से फरार हो गए। सुबह इसकी जानकारी होते ही भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई, जिससे पूरा है। वहीं परिवार के लोग चोरी की घटना से डरे हुए हैं।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि चोरी की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*