एक बार फिर से सक्रिय हो गए बकरी चोर, एक ही रात में 3 चोरी की घटनाएं
पुलिस के ग्रस्त करने के बाद भी चोरी की घटनाएं नहीं हो रही कम
एक ही रात में तीन चोरियां
गांव में मचा है हड़कंप
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर और रतनपुर गांव में अलग-अलग जगहों से 16 बकरियां, एक बाइक और समरसेबल लेकर चोर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस चौकी में तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन करने में जुटी है।
आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर और रतनपुर गांव में चोरों ने सोमवार की देर रात तीन घरों को अपना निशाना बनाया। इसमें कटेसर गांव निवासिनी पार्वती देवी के घर टीन शेड में बंधी 16 बकरियां चोरी हो गई। चोरों ने बकरी ले जाने के दौरान बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था। मंगलवार की सुबह पीड़िता ने पड़ोसियों से दरवाजा खुलवाया। इसके बाद पता चला कि बकरियां चोरी हो गई हैं। पीड़िता पार्वती देवी बकरी पालन कर परिवार का भरण पोषण करती है। पिछले साल भी 30 बकरियां चोरी हो गई थीं। जिनका आज तक पता नहीं चला।
इसी क्रम में कटेसर गांव में ही वाराणसी मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट में लगा समरसेबल चोरी हो गया। इसके अलावा रतनपुर गांव में घर के बाहर खड़ी अमन वर्मा की बाइक चोरी हो गई। पीड़ितों ने चोरी की सूचना चौकी पर दे दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*