कोहरे के आड़ में चोर चुस्त, मुगलसराय पुलिस सुस्त,तीन मकानों का चटकाया ताला, लाखों के माल चोरी
चन्दौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोगवारे संस्कृतिक नगर कालोनी स्थित बंद तीन घरों का चोरों ने कोहरा का फायदा उठाते हुए ताला चटका दिया। इस दौरान चोरों ने लाखों का माल पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली पुलिस आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटी है।
आपको बता दें कि ठंड को देखते हुए चोर चोरी करने में मस्त हैं तो वहीं पुलिस पस्त नजर आ रही। एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोगवारे संस्कृतिक नगर कालोनी में बलुआ थाना क्षेत्र के मरकनिया गांव निवासी रिटायर्ड फौजी दिलीप शर्मा के अलावा सोनू श्रीवास्तव व बिरेन्द्र सिंह उर्फ गोलू मकान बनाकर रहते हैं। वहीं रिटायर्ड फौजी दिलीप कुमार परिसर सहित गांव पर चले गये थे। इस क्रम में सोनू व गोलू सिंह भी मकान का ताला बंदकर बाहर गये है।
इस दौरान मंगलवार की देर रात चोरों ने तीनों मकान का ताला तोड़कर घर खंगाल दिया। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को तीनों मकान के गेट का ताला टूटा देख पुलिस व पीड़ितों को सूचना दी। इसमें रिटायर्ड फौजी शाम तक पहुंच गया। जबकि देर शाम तक अन्य मकान मालिक नहीं पहुंचे थे। आशंका जताई जा रही है कि चोर अच्छा खासा सामान चुराये है। वहीं रिटायर्ड फौजी के घर लगे सीसीटीवी कैमरा में ताला तोड़ता एक चोर दिख रहा है। रिटायर्ड फौजी के अनुसार एक लख से अधिक का सामान चोरी हुई है।
इस दौरान कस्बा के लोगों के मुताबिक अब तक चोर तीन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस रात में गश्त करते नहीं दिखती। कभी कबार जीप में सायरन बजाकर पुलिसकर्मी निकलते हैं, लेकिन पैदल गश्त नहीं दिखती। जिससे कोहरे और सर्दी के कारण आसानी से चोरी कर रहे हैं। गश्त वाले पुलिसकर्मी एक स्थान पर बैठकर ही समय पास करते हैं। जिससे चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*