चोरों ने मुगलसराय पुलिस को दी बड़ी चुनौती, लाखों का गहने समेट ले गए अज्ञात चोर ,DIG साहब के आदेश का नहीं दिख रहा असर
आपको बता दें कि मुगलसराय क्षेत्र में ठंड को देखते हुए चोर चोरी करने में मस्त है,तो वहीं मुगलसराय पुलिस पस्त नजर आ रही। मुगलसराय क्षेत्र में एक के बाद चोरी के घटनाओं से लोगों में दहशत है। कटेसर गांव निवासी शनि 11 फरवरी को पत्नी के साथ ससुराल गया था। जबकि विधवा मां रेखा देवी अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने के लिए वाराणसी गई थी, वह घर आया तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो घर में रखा 4 हजार नगदी, जेवर,साड़ी व स्टेप बॉक्स एलइडी टीवी अज्ञात चोर उठा ले गए। जिसकी सूचना भोगी ने पुलिस को दी। परिजनों की माने तो दो माह पहले शनि की शादी हुई थी। बहू के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ किया है।
चार दिन पहले भी हुई थी चोरी
जलीलपुर चौकी अंतर्गत चौरहट गांव में रिटायर सूबेदार शमीम खान दो वर्षों से अपना मकान बनवाकर परिवार के साथ रह रहे थे, बृहस्पतिवार को गाजीपुर में रिलेशन में शादी में अपने परिवार के साथ चले गए थे । इधर रात्रि में चोरों ने मौके प्रकार घर के दरवाजे वह कमरों का ताला तोड़कर बॉक्स में रखें लगभग 2,80 रुपए नगदी व दूसरे कमरे में अलमारी में ताला तोड़कर नगदी सहित लगभग 9 लाख रुपए चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। भुक्तभोगी ने जलीलपुर चौकी पर लिखित तहरी देकर न्याय की गुहार लगाया था।
कार में रखे 5 लाख रुपए उचक्कों ने किया गायब
13 फरवरी को जलीलपुर चौकी अंतर्गत रामनगर मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी इंडिगो कार से रुपए से भरा बैग को उचक्कों ने उड़ा दिया था। गाड़ी में रखा बैंग में लगभग 5 लाख रुपए था,गायब की जानकारी होते ही पीड़ित ने जलीलपुर चौकी पर जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
पूर्व में भी हो चुकी है चोरियां
रौना गांव के सिवान में जैविक खाद प्लांट का निर्माण चल रहा था ,गांव निवासी नवीन तिवारी प्लांट की देखरेख करते हैं। बताया कि बुधवार को अपनी मां को लेकर कहीं गए थे उसी रात चोरों ने प्लांट में घुसकर चोरी की। लोहे का 10 दरवाजा, चार कुर्सी, दो मेच, पांच फावड़ा, आठ कढ़ाही और कागजात चुरा कर ले गए। कुछ सामान भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। सूचना मिलने के बाद नवीन तिवारी मौके पर पहुंचे और तत्काल डायल 112 को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।
चोरी तो हम करेंगे रोक सको तो रोक लो
क्या चोरों का यह पुलिस को खुल्लम-खुल्ला चैलेंज है कि अपराध तो हम करेंगे रोक सको तो रोक लो। दिसंबर माह में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भगवारे संस्कृत नगर कॉलोनी कस्बा में चोरों ने कोहरे का फायदा उठाते हुए बन्द तीन घरों का चोरों ने ताला चटका दिया था। चोरों ने लाखों का माल लेकर फरार हो गए थे जिसका खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी है।
ठंड में चोरी रोकने को लेकर डीआईजी साहब ने दिया था निर्देश
सर्दियों के दिन में चोरियां रोकने के लिए पुलिस ने प्लान बनाया था,कस्बों में प्वाइंट चिह्नित किए जाएंगे। रात में 11 बजे के बाद उन स्थानों पर इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के साथ ही पुलिसकर्मी गश्त करेंगे, ताकि चोरियों पर लगाम लगाई जा सके। इसके अलावा डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को इलाके में सक्रियता बढ़ाने की बात समझायी। लेकिन चन्दौली पुलिस के सामने जो चुनौती है वह रोकने में वह सफल नहीं हो सके और लगातार ही चोरी घटनाएं लगातार बढ़ती नजर आ रही है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में भी पुलिस पूर्णरूपेण असफल साबित हो रही है।
जलीलपुर चौकी पर तेज तर्रार दरोगा की जरूरत
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई सप्ताह से जलीलपुर चौकी क्षेत्र में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है, कभी बहादुरपुर तो कभी कटेसर, कभी चौरहट गांव में अज्ञात चोर हावी होकर लाखों का माल लेकर फरार हो जा रहे हैं। पुलिस की निष्कर्ता यह है कि खुलासा करना तो दूर चोरी रोकने में नाकाम साबित हो रही है। जिससे कई घरों के लोग डर गए हैं, कप्तान साहब को इस चौकी पर तेज तर्रार दरोगा को नियुक्त करना चाहिए जिससे चोरियां रूख सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*