जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रिटायर्ड फौजी के मकान में हुई चोरी, घर से नगदी समेत सोने-चांदी के सामान गायब

चंदौली जिले के जलीलपुर चौकी अंतर्गत रतनपुर गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने गए रिटायर्ड फौजी के मकान में चोरी हो गई। चोरों ने घर में रखे एक लाख रुपये नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामानों पर अपना हाथ साफ कर दिया ।
 

चंदौली जिले के जलीलपुर चौकी अंतर्गत रतनपुर गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने गए रिटायर्ड फौजी के मकान में चोरी हो गई। चोरों ने घर में रखे एक लाख रुपये नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामानों पर अपना हाथ साफ कर दिया । पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे रिटायर्ड फौजी ने बृहस्पतिवार को जलीलपुर पुलिस चौकी पर जाकर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

बताया जा रहा है कि जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले अखिलेश कुमार सिंह सेना से रिटायर्ड है। वर्तमान में बीएचयू में गार्ड के पद पर तैनात हैं। वह मूल रूप से बिहार प्रांत के भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना के आसनी गांव के रहने वाले है। पिछले एक वर्ष से वह रतनपुर में एक किराए के मकान अपनी पत्नी, दो बिटिया और एक बेटे के साथ रह रहे हैं। उनके परिवार में 05 फरवरी को शादी थी, परिवार संग वह उसमें शामिल होने गये थे। घर में ताला बंद देख चोर घर की चहारदीवारी कूदकर घर में प्रवेश कर कूदे। इस दौरान घर में तीन कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी से एक लाख नगदी समेत 600 ग्राम चांदी का सामान, चार सेट अंगूठी, दो सेट कान का झुमका, एक सोने की चेन, एक सोने का लॉकेट जिसकी कीमत लगभग तीन लाख पचास हजार बताई गई चुरा ले गए। साथ ही कीमती कपड़े व अन्य जरूरी कागजात भी उठा ले गए। चोरी की जानकारी बुधवार की रात पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने अखिलेश सिंह को फोन पर दी। 


सूचना के बाद बृहस्पतिवार को जब वे घर पहुंचे तो वहां सारा समान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना जलीलपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। 


इस सम्बंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। मामले की जांच पड़ताल की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*