शातिर चोर को जीआरपी ने दबोचा, कई सालों से कर रहा था चोरी
दस वर्षों से चुरा रहा था यात्रियों का सामान
चोरी के पांच मोबाइल हुए बरामद
जानिए कितना शातिर है अपराधी
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने शुक्रवार की भोर में स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक युवक को चोरी के पांच मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। युवक पिछले 10 वर्षों से ट्रेनों में और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चुरा रहा था।
पुलिस ने कहा कि युवक पर पीडीडीयू जीआरपी में गैंगस्टर एक्ट सहित 22 मुकदमे दर्ज हैं। जीआरपी निरीक्षक ने बताया कि बदमाश की लंबे समय से तलाश की जा रही थी।
आपको बता दें कि जीआरपी पीडीडीयू निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की भोर में जांच पड़ताल के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक और दो के फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों के पास एक युवक संदिग्ध हाल में दिखा। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार विकास कुमार सिंह उर्फ विकेस निवासी ग्राम कुंवरदह थाना बिहिया जिला भोजपुर ने बताया कि वह लंबे समय से चोरी कर रहा है।
इस संबंध में जीआरपी निरीक्षक ने बताया कि विकास कुमार पर पिछले दस वर्षों में जीआरपी पीडीडीयू में गैंगस्टर एक्ट सहित 22 मुकदमे दर्ज हैं। यह काफी शातिर किस्म का चोर है। इसे एकबार फिर से जेल भेजा जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*