जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, घर में घुसकर गायब कर देता था पैसा और मोबाइल

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र ओम प्रकाश चौहान निवासी बेचूपुर कैलाशपुरी थाना मुगलसराय जनपद चंदौली के पास से 15250 रुपये बरामद किया गया।
 

चंदौली जिले की थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा घर में घुसकर मोबाइल व पैसो की चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक सप्ताह पहले पटेल नगर में जो पैसे व मोबाइल की चोरी हुई थी उससे सम्बन्धित अभियुक्त को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र ओम प्रकाश चौहान निवासी बेचूपुर कैलाशपुरी थाना मुगलसराय जनपद चंदौली के पास से 15250 रुपये बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

आपको बता दें कि दिनांक 25.06.2024 को थाना स्थानीय पर वादी ऋषि (प्रीतपाल सिंह) पुत्र स्वर्गीय भूपेन्द्र सिंह निवासी मकान नंबर 186 पटेल नगर उर्मिला भवन पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली के घर से वादी की पत्नी  की मोबाइल व रुपया 33,570/ चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना मुगलसराय में दिनांक 23.06.24 को मुकदमा अपराध संख्या-236/2024 धारा -380 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की गई। विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान सूरज कुमार पुत्र ओमप्रकाश चौहान नि. बेचुपुर कैलाशपुरी थाना मुगलसराय चन्दौली का नाम प्रकाश में आया था जिसकी पुलिस को तलाशी और आज गिरफ्तार कर लिया गया है।   

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मुझसे गलती हो गयी है। मैंने पटेल नगर में एक सप्ताह पहले रात को एक घर से रूपया व मोबाइल चोरी किया था मोबाइल मैंने एक राहगीर को बेच दिया था तथा चोरी किये गये पैसे में से 15250 रूपये ही बचा है।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-

1. मुकदमा अपराध संख्या -52/2022 धारा -41/411/414 भारतीय दंड विधान थाना मुगलसराय चंदौली
2. मुकदमा अपराध संख्या 53/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय चंदौली

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक श्यामनन्द यादव, उप निरीक्षक जनक सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल अंचल, कांस्टेबल भूपेश यादव सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*