जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU जंक्शन पर दो पिट्ठू बैग में 20-20 किलो के 3 कछुए हुए बरामद

मौके पर ही बैग को चेक करने पर उनमें कुल 03 अदद जिन्दा कछुआ, जिसमें प्रत्येक का वजन करीब 20-20 किग्रा पाया गया। बाद मौके पर ही बरामदशुदा उक्त जिन्दा कछुआ को उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्त कर पोस्ट पर लाया गया।
 

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में फॉर्म नंबर 3 पर फरक्का एक्सप्रेस से दो बैग में 20-20 किलो के जीवित लावारिस कछुआ बरामद किया गया। संबंधित बैक के बारे में पूछताछ की गई तो कोई जानकारी नहीं मिली और आरपीएफ की टीम ने वन विभाग को सूचित कर विधिक कार्यवाई करते हुए कछुआ को  सुपुर्द किया गया।

 बता दें कि  डीडीयू स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया तथा गाड़ी में चोरियों एवं अवैध तस्करी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी तथा बरामदगी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ ,सीआईबी तथा जीआरपी डीडीयू के संयुक्त नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  ट्रेन नंम्बर 13484 डाउन फरक्का
एक्स0 के डीडीयू जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर समय- 17/40 बजे आगमन उपरांत कोच सख्या S-4 में चेकिंग के दौरान लावारिस हालत में 02 पिठ्ठू बैग पाया गया। आसपास के यात्रियों से पूछने पर भी किसी भी यात्री ने उक्त बैग पर अपना मालिकाना हक नहीं जताया।

मौके पर ही बैग को चेक करने पर उनमें कुल 03 अदद जिन्दा कछुआ, जिसमें प्रत्येक का वजन करीब 20-20 किग्रा पाया गया। बाद मौके पर ही बरामदशुदा उक्त जिन्दा कछुआ को उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्त कर पोस्ट पर लाया गया।

इसकी सूचना से वन विभाग चंदौली को अवगत कराने उपरांत वन विभाग के वनरक्षक  सुभाष कुमार के डीडीयू पोस्ट पर उपस्थित होने बाद बरामद उक्त कछुआ को  आवश्यक कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।

इस चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक सरिता गुर्जर,सहायक उप निरीक्षक विजय बहादुर राम,राकेश सिंह, सीआइबी के पवन कुमार व जीआरपी स्टाफ शामिल  रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*