जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय में बालू लदे ट्रक ने ली मजदूर की जान, परिजनों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सीओ राजीव कुमार सिसोदिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
 

छित्तमपुर गांव में सड़क हादसे ने ली 34 वर्षीय तिलकु चौहान की जान

आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों लगाया जाम

एसडीएम ने 5 लाख मुआवजे का दिया आश्वासन

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई। बालू से भरे ट्रक की चपेट में आकर 34 वर्षीय मजदूर तिलकु चौहान की मौत हो गई। मृतक अलीनगर थाना क्षेत्र के कमलापुर का रहने वाला था।

road accident

बता दें कि तिलकु साइकिल से मुगलसराय में काम के लिए जा रहा था। वह दो बेटियों और एक बेटे का पिता था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सीओ राजीव कुमार सिसोदिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। 

हालांकि ग्रामीण एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। उन्होंने तत्काल 30 हजार रुपये और सरकारी मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म कर दिया।

road accident

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मुगलसराय थाना प्रभारी गगनराज सिंह और अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा मामले की जांच कर रहे हैं।
बबुरी थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह तीन थाने के फोर्स मौके पर पहुंची।

road accident

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*