जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में ट्रैक्टर ने राहगीर को रौंदा, इलाज के दौरान मौत, चालक पकड़ा गया

हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रैक्टर और चालक को मुगलसराय पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।
 

मुगलसराय थाना क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी में हुआ दर्दनाक हादसा

लापरवाही से चला रहे ट्रैक्टर ने राह चलते युवक को मारी टक्कर

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने राकेश को किया मृत घोषित

पुलिस को सौंपा गया ट्रैक्टर चालक

वाहन भी जब्त

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत यूरोपियन कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शुक्रवार को एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए राह चलते एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान कूढ़े खुर्द गांव निवासी राकेश यादव उर्फ सुदामा के रूप में हुई है।

आपको बता दें कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल राकेश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर के उपचार के दौरान की राकेश की मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रैक्टर और चालक को मुगलसराय पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय थानाध्यक्ष गगनराज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, जबकि गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक राकेश यादव के असामयिक निधन से परिवार और गांव में शोक व्याप्त है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*