जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान, 246 वाहनों का चालान

इस दौरान यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 246 वाहनों का  चालान करते हुए 3,90,000/- ₹ का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
 

पुलिस ने चेकिंग के दौरान ठोंका जुर्माना

अब 3 लाख 90 हजार वसूलेगी पुलिस

7 गाड़ियों को पुलिस ने कर दिया सीज

चंदौली जिले में यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 246 वाहनों का चालान कर दिया गया है तथा इसे 3 लाख 90 हजार  का जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान कागजात पूरा न होने कारण 7 वाहनों को सीज करने के भी कार्यवाही की गई है।

Traffic police checking
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में निरीक्षक यातायात सुरेन्द्र यादव ने अपनी यातायात टीम के साथ मिलकर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 246 वाहनों का  चालान करते हुए 3,90,000/- ₹ का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये लोगों का जागरुक भी किया गया।

Traffic police checking

निरीक्षक यातायात सुरेन्द्र यादव ने इस दौरान अन्य वाहन स्वामियों को इस बात की चेतावनी दी कि अगर कोई यातायात नियमों को तोड़ते हुए बिना वैध कागजातों के गाड़ी चलाता पाया जाएगा तो ऐसी सभी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Traffic police checking

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*