ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत, सूचना पर पहुंची मुगलसराय पुलिस, जानिए कहां का है मृतक
चलती ट्रेन से गिरा नन्हे लाल
मौके पर हो गयी रेल यात्री की मौत
पुलिस ने आधार कार्ड से की पहचान
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत धरना गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग फाटक के समीप बृहस्पतिवार की भोर में ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आधार कार्ड के माध्यम से पहचान की। युवक की पहचान जनपद शाहजहांपुर निवासी नन्हेंलाल के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार रेलवे चौकी अंतर्गत धरना गांव रेलवे क्रॉसिंग के समीप चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक उम्र 22 वर्ष की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मृतक की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को रेलवे लाइन से बाहर निकाला फिर आधार कार्ड के माध्यम से पहचान की।
इस संबंध में रेलवे चौकी प्रभारी हेमंत यादव ने बताया कि मृतक की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से शाहजहांपुर जनपद के कौही परौर नन्हेंलाल उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिजवाया गया है। मृतक की प्रथम दृष्टि अज्ञात ट्रेन से रेलवे फाटक के समीप गिरने से मौत हुई है। मृतक की परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*