कोरी गांव के लोग घटिया ट्रांसफॉर्मर मिलने से परेशान, अब करेंगे धरना प्रदर्शन
कोरी गांव में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर चार बार जला
एक माह से उमस भरी गर्मी में परेशान ग्रामीणों का फुटा आक्रोश
मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करने की दे रहे चेतावनी
आपको बता दें कि उक्त गांव में लगा 100 केवी का ट्रांसफार्मर पिछले एक पखवाड़ा से बार-बार जल जाया कर रहा है। एक पखवारा से बिजली की समस्या झेल रहे लोगों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी इतने दिनों से तकनीकी गड़बड़ी का नाम लेकर केवल कोरा आश्वासन दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने चेताया कि जल्द ही गांव की वद्युित समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
इस संबंध में एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि समस्या संज्ञान में है नया ट्रांसफार्मर लगाकर जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा।
इस दौरान आक्रोश व्यक्त करने वालो में जैनेंद्र प्रताप सिंह, रामवंती देवी, केवला देवी, जोगेंद्र प्रताप सिंह, सुराहू यादव, प्रशांत सिंह, पार्वती देवी, सुखराम आदि सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*