जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वितरक आवाज के संपादक की मौत पर शोकसभा, राकेश पांडेय को दी गयी श्रद्धांजलि

इस दौरान संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि उन्होंने 22 राज्य 300 शहरों पूरे देश के अखबार वितरक समाज को संगठित व उत्थान के लिए बुलंद आवाज में संघर्ष करने वाले थे।
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की शोक सभा अखबार सेंटर पर जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल के अध्यक्षता में हुई। इसका संचालन प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने किया। शोक सभा में वितरक आवाज के संपादक 80 वर्षीय राकेश पांडेय के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। वह कानपुर जिले के रहने वाले थे।

इस मौके पर राकेश पांडेय के निधन गहरा दुख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि उन्होंने 22 राज्य 300 शहरों पूरे देश के अखबार वितरक समाज को संगठित व उत्थान के लिए बुलंद आवाज में संघर्ष करने वाले थे। वितरकों की स्वागत माला नहीं पहनते थे। वह हमेशा माला पहनाने वालों को ही माला पहना देते थे। उनका प्रण था कि जब तक वितरक समाज को सरकारी सुविधा दिलवा नहीं देते तब तक कोई माला गले में नहीं पहनेंगे।

Tribute to editor Rakesh Pandey

आज उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, ताकि समाचार पत्र वितरक समाज का हित हो सके और राकेश पांडेय जैसे जुझारू नेतृत्वकर्ता के संघर्ष को सलाम किया जा सके।

जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि वितरक समाज के सच्चे हितैषी थे। देशव्यापी एकजुटता अभियान चलाकर अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिए थे।

शोक सभा में भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, कमलेश विश्वकर्मा, कयामुद्दीन अंसारी, बच्चन राम, राजेश सिंह, संजय सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, रमेश कुलवंत विश्वकर्मा, बृजेश निगम, मदन यादव आदि लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*