हरियाणा के ट्रक ड्राइवर हरजीत सिंह की मिली लाश, परिजनों को दी गयी जानकारी
हरियाणा से फ्रूटी लौटकर आया था मुगलसराय
कूड़ा बाजार चौकी के क्षेत्र में मिली लाश
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार चौकी के क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में ट्रक चालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई ।
बता दें कि कूड़ा बाजार चौकी क्षेत्र के शाहकुटी स्थित शौचालय के पास खड़ी ट्रक में ट्रक ड्राइवर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर लुधियाना पंजाब से फ्रूटी लेकर दिनेश शर्मा के पास आया था। वह नो एंट्री लगने के कारण बाजार में प्रवेश नहीं कर पाया था और रात्रि में नो एंट्री हटाने का इंतजार कर रहा था, लेकिन जब नो एंट्री हटी और ट्रक वही खड़ी रही तो लोगों ने जाकर देखा तो उसमें ट्रक चालक का शव पड़ा हुआ था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई।
इस संबंध में चौकी प्रभारी हरिकेश ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक में फ्रूटी लादकर से पंडित दीनदयाल नगर में आया था, जिसका नाम हरजीत सिंह है। उसकी उम्र लगभग 55 साल है। वह नियामपुर हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है।
इस घटना की सूचना ट्रक मालिक व ट्रक चालक के परिजनों को दे दी गई है। वहीं प्रथम दृष्टि यह लग रहा है कि इसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन संदिग्ध हालत में मिलने के कारण शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*