जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिक्स लेन पर ट्रकों का हो जाता है कब्जा, ऐसा है कुछ चंदासी कोल मंडी का हाल ​​​​​​​

मुगलसराय कस्बे से पड़ाव की ओर जाना और आना चंदासी में काफी कष्टकारी हो जाता है। मुगलसराय से पड़ाव तक के लिए 6 लेन बनाकर लोगों के सुलभ आवागमन की तैयारी की जा रही है
 

चंदासी कोल मंडी के जाम व पार्किंग की समस्या

 सड़क पर ही खड़े हो रहे एक हजार से ज्यादा ट्रक

 लोडिंग और अनलोडिंग का काम भी खुलेआम सड़कों पर

 प्रशासन की खामोशी से लोगों के आवागमन में हो रही भारी दिक्कतें

 

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे से पड़ाव की ओर जाना और आना चंदासी में काफी कष्टकारी हो जाता है। मुगलसराय से पड़ाव तक के लिए 6 लेन बनाकर लोगों के सुलभ आवागमन की तैयारी की जा रही है, लेकिन चंदासी के पास पूरी कोल मंडी को ही सिक्स लेन पर शिफ्ट कर दिया गया है। सिक्स लेन पर एक हजार से ज्यादा ट्रकों को खड़ा किया जा रहा है। यही नहीं कुछ ट्रकों के लोडिंग और अनलोडिंग का काम भी सिक्स लेन पर ही हो रहा है। रात को कोई लाइट न होने से सड़क पर खड़े ट्रकों की वजह से हादसे भी हो सकते हैं। एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी चंदासी में रोजाना 1200 ट्रकों का आवागमन होता है। मंडी से कोयला लोड और अनलोड होने का काम होता है।

सिक्स लेन बनने से पूर्व मंडी सड़क के किनारे ही लगती थी। उस समय सड़क दो लेन ही थी। जिससे आए दिन जाम की समस्या होती थी। खासकर डीडीयू जंक्शन जाने वाले यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती थी। लोगों की समस्याओं को देखते हुए दो लेन को बढ़ाकर पड़ाव से पीडीडीयू नगर तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण कराया गया है। लेकिन समस्या जस की तस है। सड़क से वाहनों के आवागमन में सुविधा होने की वजह से कोल मंडी की ट्रकें अंदर नहीं बल्कि सड़क पर ही खड़ी की जा रही हैं।

24 घंटे सिक्स लेन पर एक हजार से ज्यादा ट्रकें खड़ी हो रही हैं। कई गोदाम से तो सड़क पर ही कोयला लोड और अनलोड करने का कार्य हो रहा है। जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। पूरी चंदासी कोल मंडी ही सड़क पर संचालित हो रही है। वहीं प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। वहां से गुजरने वाले अधिकारी व पुलिस के लोग भी कुछ नहीं करना चाहते हैं। 

इस संबंध में सीओ कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि पड़ाव से मुगलसराय तक सड़क पर गलत पार्किंग करने वाले वाहनों का लगातार चालान किया जा रहा है। चंदासी कोल मंडी में भी ऐसा करने वालों को चेतावनी दी जाएगी और नहीं मानने वालों का चालान भी काटा जाएगा। सड़क पर बेवजह ट्रक खड़ी करना अपराध है। इससे एक्सीडेंट भी होता है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*