Garba Express AC Coach Dispute : गर्बा एक्सप्रेस में टीटीई और लोको पायलट में भिड़ंत, सीट विवाद पर बढ़ा हंगामा

एसी कोच में सीट को लेकर टीटीई और लोको पायलट आमने-सामने
डीडीयू जंक्शन पहुंचते ही विवाद ने पकड़ा तूल
आरपीएफ और जीआरपी ने शांत कराया मामला
चंदौली जिले के मुगलसराय के डीडीयू रेलवे स्टेशन पर हावड़ा से गांधीधाम जा रही गर्बा एक्सप्रेस में सोमवार को टीटीई और लोको पायलट के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि आरपीएफ और जीआरपी को दखल देना पड़ा।
आपको बता दें कि घटना में डीडीयू का लोको पायलट अपने परिवार के साथ ट्रेन के एसी कोच में सवार हुआ था। यात्रियों की शिकायत मिलने पर टीटीई ने लोको पायलट से सीट खाली करने को कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। जब ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर सात पर पहुंची, तब विवाद और बढ़ गया। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोको पायलट और टीटीई मौके पर पहुंच गए।

बताते चलें कि स्थिति को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी को बुलाया गया। दोनों सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*