जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठे 2 युवकों की मौके पर मौत, अलीनगर क्षेत्र के सिंधीताली के समीप हादसा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक  ट्रक को पुलिस कब्जे में लेकर थाने ले गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन थाने पहुंच गए।
 

एक युवक की हो सकी है पहचान

दूसरे की पहचान करने की कोशिश जारी

बनारस से चंदौली की ओर आ रही ट्रक ने रौंदा

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधी ताली के समीप  नेशनल हाईवे पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार सहित दो युवक की मौत हो गई।। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही ड्राइवर व ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले गई।

Truck Accident
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र चंद्रखा गांव निवासी कमलेश सिंह यादव (24) वर्ष बाइक से  चन्दौली की ओर जा रहे था। सिंधी ताली के समीप वे पहुंचे ही थे कि एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे कमलेश सिंह यादव के साथ एक अज्ञात युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। मौके पर ही कमलेश के साथ एक अज्ञात युवक  की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक  ट्रक को पुलिस कब्जे में लेकर थाने ले गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन थाने पहुंच गए।

 इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। मौके पर दो लोगों की मौत हो गई। वही चंदरखा निवासी कमलेश यादव बताया जा रहे हैं। जबकि एक युवक की पहचान नहीं हो सकी । ट्रक चालक व ट्रक को  कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*