बुलेट सवार को बचाने में हाईटेंशन तार से टकराई ट्रक, दो जिंदा जले
घटना की जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक बिजली के खंभे टकराने के बाद हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इस टक्कर के पश्चात ट्रक में आग लग गई, जिससे यह तेजी से जलने लगा।

चन्दौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ है, जहां एक बुलेट सवार को बचाने की कोशिश में एक ट्रक ने हाईटेंशन तार से टकराई है। इस दुर्घटना के पश्चात ट्रक में आग लग गई, जिससे यह धू-धू कर जलने लगा।
घटना की जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक बिजली के खंभे टकराने के बाद हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इस टक्कर के पश्चात ट्रक में आग लग गई, जिससे यह तेजी से जलने लगा।
इस भीषण आग के कारण ट्रक के नीचे सवार बुलेट मोटरसाइकिल पर आए दो युवक जिंदा जल गए। यह दृश्य देखकर हंगामा होने लगा. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिंगेड बुलायी गयी है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के थानेदार, एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एएसपी) और चन्दौली जिले की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*