अलीनगर पुलिस टीम ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का गेट भी बरामद

चंदौली जिले के थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान रखे सामानों की चोरी करने वाले 2 चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का गेट बरामद किया गया । इस गेट को आज दोनों चोर बनारस मे बेचने वाले थे।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना के आधार पर आलमपुर नहरिया पुलिया से लगभग 50-60 कदम की दूरी से पुलिया के समीप से दो व्यक्तियों कमलेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम वार्ड नंबर 9 अलीनगर थाना अलीनगर चन्दौली तथा कन्हैया सेठ पुत्र स्व. विश्वनाथ सेठ निवासी वार्ड नं. 9 अलीनगर थाना अलीनगर चन्दौली को गिफ्तार कर उनके कब्जें से चोरी के गेट को बरामद किया गया। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 26/2025 धारा 303(2) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रीम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि यह गेट हम दोनों ने 25 जनवरी 2025 की रात मे ग्राम अमोघपुर से चुराया था, जिसे आज हम दोनों मिलकर इस गेट को ले जाकर बनारस मे बेचने वाले थे।
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल अमर सिंह सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*