जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के दो थाना क्षेत्रों में मिली दो अज्ञात लाश, मौके पर पहुंची दोनों थाने की पुलिस, जानिए किन थाना क्षेत्र में हुई है घटना

दो थाना क्षेत्र में एक-एक अज्ञात लाश मिली. जबकि पहली घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में भीषण गर्मी में लू लगने से बताई जा रही है। वही अलीनगर थाना क्षेत्र में मानसरोवर तालाब में एक अज्ञात युवक का उतराया शव को देखकर नहाते वक्त की घटना बताई जा रही है। 
 

 मुगलसराय और अलीनगर क्षेत्र में मिली लाश

अज्ञात लाश की पहचान करने में जुटी है पुलिस

आप कर सकते हैं पहचानने में पुलिस की मदद

 

चंदौली जिले में दो थाना क्षेत्र में बुधवार को एक-एक अज्ञात लाश मिली. जबकि पहली घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में भीषण गर्मी में लू लगने से बताई जा रही है। वही अलीनगर थाना क्षेत्र में मानसरोवर तालाब में एक अज्ञात युवक का उतराया शव को देखकर नहाते वक्त की घटना बताई जा रही है। हालांकि ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों मौत कैसे हुई है, लेकिन दोनों शवों की शिनाख्त  नहीं हो सकी है।


आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली व अलीनगर थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों से दो अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। जबकि पहली घटना मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रेलवे कॉलोनी पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित यूरोपियन कॉलोनी में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बुधवार पूर्वाहन 10 बजे के करीब मिलने से सनसनी फैल गयी।

इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखने से भिखारी जैसा लगा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


दूसरी घटना अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित मानसनगर मानसरोवर तालाब में एक 34 वर्षीय अज्ञात युवक का उतराया हुआ शव देख लोगों की सूचना पर पहुंचीं अलीनगर थाने की पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। 

इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि एक 34 वर्षीय अज्ञात युवक का शव तालाब में उतराया हुआ मिला है। प्रथम दृष्टया देखने से लगता है कि वह नहाने के लिये तालाब में उतरा होगा गहरे पानी मे जाने से डूब गया है। फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत कैसे हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*