दो गांजा तस्करों को पकड़ने में मुगलसराय पुलिस को मिली सफलता, स्टेशन के पास से अरेस्ट
महिला के साथ मिलकर करता है तस्करी
उड़ीसा से लाकर बेंचता है गांजा
जानिए किन इलाकों में करता है सप्लाई
चंदौली जिले में अवैध गांजा एवं शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्करों पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस का शिकंजा कसने का काम जारी है। इसी कड़ी में आज उड़ीसा से गांजा खरीद कर प्लास्टिक की बोरी में 31 किलो 50 ग्राम गांजा लेकर जा रहे 2 तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है।
बताया जा रहा है कि स्वाट व सर्विलांस सेल टीम व थाना मुगलसराय पुलिस टीम को पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के पास से बड़ी सफलता मिली है। ये तस्कर ट्रेन से गांजा की खेप लाकर वाराणसी में सप्लाई करने का काम करते थे। इनके पास लगभग 3 लाख 10 हजार की कीमत का गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा चलाये गये नशा मुक्ति के अभियान के तहत गांजा तस्करों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।
इस दौरान पुलिस के साथ स्वाट व सर्विलांस सेल टीम के लोग भी मौजूद थे। इनको पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के पास डीलक्स शौचालय के यहाँ से दो व्यक्तियो को तीन प्लास्टिक बोरी में नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 44 वर्षीय सत्यदेव कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व. मृत्युन्जय प्रसाद, निवासी भीटी थाना रामनगर जनपद वाराणसी और 42 वर्षीया सरिता देवी पत्नी स्व. राधेश्याम निवासी कुढकला थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली शामिल हैं। उक्त बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुगलसराय में पर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तों ने बताया कि उड़ीसा से आने वाले अवैध गांजा को ट्रेन से उतार कर चौकाघाट वाराणसी की तरफ अज्ञात व्यक्तियों को सप्लाई करते हैं, जिसे सप्लाई कर हम लोगों को कुछ पैसा मिल जाता है। हम लोगों का इसी से जीवन यापन होता है।
इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ निरीक्षक हरिनरायन पटेल की स्वाट व सर्विलांस सेल टीम के साथी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*