जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन इलाकों में जानवरों के काटने से 2 बच्चियां घायल, भेड़िया होने की आशंका

दोनों बच्चियों ने अपने परिजनों को बताया कि अंधेरे की वजह से जानवर की पहचान नहीं कर सकीं। कहा की भेड़िया जैसी शकल का जानवर हो सकता है।
 

जानवर काटने से दो बच्ची घायल

ग्रामीणों ने जतायी भेड़िया की आशंका

देखी जा रही है गांव में दहशत

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत लौदा गांव में बुधवार की भोर में शौच करने जा रही दो बच्चियों को अज्ञात जानवर ने पैर में काट कर घायल कर दिया। इस दौरान परिजनों ने भेड़िया काटने की आशंका से शोर मचाने लगे। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने डंडे लाठी लेकर खेत की ओर बड़े, लेकीन कही भी भेड़िया नही दिखी। इसके बाद परिजनों ने दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल में इलाज कराया और घर ले आए।

बता दें कि लौंदा गांव के छोटे लाल की पुत्री मोनिका शौच करने के लिए भोर मे घर से निकली थी। घर के कुछ दूरी पर अज्ञात जानवर ने पैर में काट लिया। इसके बाद बच्ची ने शोर मचाया। आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर निकले और मोनिका को जलालपुर (मिर्जापुर ) सीएससी केंद्र पर इलाज करके ननिहाल ले गए।

animals attack

वहीं दूसरी घटना काजल उम्र 14 वर्ष जो शौच करने के लिए घर से भोर में खेत की ओर गई हुई थी जिनके साथ दो महिलाएं भी जा रही थी, तभी पीछे से अज्ञात जानवर ने काजल के पैर में काटने लगा। फिर दोनों महिलाओं ने अज्ञात जानवर को भागकर घायल काजल को उसके घर ले आए, अज्ञात जानवर काटने की वजह से काजल के पैर से ज्यादा ब्लड आने लगा। फिर काजल के परिजनों ने चन्दौली जिला अस्पताल में इलाज कराके घर ले गए।

animals attack

दोनों बच्चियों ने अपने परिजनों को बताया कि अंधेरे की वजह से जानवर की पहचान नहीं कर सकीं। कहा की भेड़िया जैसी शकल का जानवर हो सकता है। दोनों को घायल करने के बाद अज्ञात जानवर धान के खेत की ओर चला गया। इतना सुनने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों को बताया जिसके बाद ग्रामीणों में सुबह से भेड़िया की आशंका से दहशत है।

हालांकि गांव के चौराहे से लेकर जगह-जगह भेड़िया की आशंका की चर्चा बढ़ती जा रही, ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए घर से 8 बजे रात के बाद न निकलने की अपील की है इतना ही नहीं घर का दरवाजा व खिड़की बंद करने की बात कही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*