चंदौली में भी जारी है चीनी मंजे का कहर कई लोग हो चुके हैं घायल
नए साल पर भी दिखा पतंगबाजी का खौफनाक असर
चीनी मांझे से दो घटनाओं में एक युवक और एक किशोर घायल
पुलिस नहीं कर पा रही है इनके खिलाफ तगड़ा एक्शन
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में चीनी मांझे पर प्रतिबंध का कड़ाई से पालन नहीं होने के कारण लगातार लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। बुधवार को जिले में हुईं दो घटनाओं में एक युवक और एक किशोर घायल हो गया।
आपको बता दें कि स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नंदजी बुधवार को बाइक से चंदासी से अपने घर अमोघपुर जा रहे थे। पीडीडीयू नगर में जीटीआर ब्रिज के पास चीनी मांझा उनके गले में फंस गया और वह लड़खड़ाकर बाइक से गिर गए। गले में मफलर होने के कारण उनको हल्की चोट आई। इलाज कराने के बाद वह घर चले गए।
वही सकलडीहा के टिमिलपुर गांव निवासी कपिलदेव का 11 वर्षीय पुत्र आयुष शाम को अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच पतंग कटने के बाद चीनी मांझा उसके गले को रगड़ता हुआ निकल गया। इससे वह घायल हो गया। आयुष के चिल्लाने परिजन मौके पर पहुंचे उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। मालूम हो कि एक सप्ताह में चीनी मांझे से तीन लोग घायल हो चुके हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*