जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो यात्रियों की हुई मौत, एक की ट्रेन से गिरकर और दूसरे की ट्रेन में मौत

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर दो यात्रियों की मौत हो गई है। इसमें एक युवक की मौत ट्रेन से गिरने की वजह से हुई है । वहीं दूसरी महिला की मौत ट्रेन के अंदर अज्ञात कारणों से हुई है।
 

ट्रेन से गिरकर हुई युवक की मौत

अज्ञात कारणों चली गई महिला की जान

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी लाश

 

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर दो यात्रियों की मौत हो गई है। इसमें एक युवक की मौत ट्रेन से गिरने की वजह से हुई है । वहीं दूसरी महिला की मौत ट्रेन के अंदर अज्ञात कारणों से हुई है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

बताते चलें कि बिहार राज्य के कुदरा थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी अंगद मुसहर (27 वर्ष) ट्रेन से बिहार की ओर जा रहा था, तभी वह अचानक चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

वहीं बिहार राज्य के मुंगेर जिला के खुदिया तारापुर निवासी अरुणा देवी (45 वर्ष) अपने परिवार के साथ हरियाणा से बिहार की ओर अपने गांव जा रही थीं। ट्रेन के अंदर अज्ञात कारणों से उनकी मौत हो गई।

Two passengers died

दोनों मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भेज दिया है। वहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*