सिक्स लेन का निर्माण के लिए तोड़ी जाएंगी दो पुलिस चौकियां और धर्म स्थल

करीब 328.28 करोड़ रुपये से होगा सिक्स लेन का निर्माण
पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कार्यदायी संस्था कराएगी चौकी और मंदिर का निर्माण
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के पड़ाव चौराहे से गोधना मोड़ तक सिक्स लेन का निर्माण में बाधक धार्मिक स्थल और दो पुलिस चौकियां तोड़ी जाएंगी। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी की ओर से जमीन उपलब्ध कराने पर मंदिर और पुलिस चौकियों का निर्माण कराएंगी।
आपको बता दें कि करीब 328.28 करोड़ रुपये से सिक्स लेन का निर्माण कराया जा रहा है। अब तक सिक्स लेन की जद में आने वाले करीब 30 मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों को दूसरी जगह स्थापित किया जा चुका है। वहीं, चंदासी पुलिस चौकी भी ढहाई जाएगी। इसके बाद पुरानी जीटी रोड की उत्तरी पटरी पर चौकी का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, चकिया त्रिमुहानी पर स्थित पुलिस चौकी तोड़ी जाएगी। इसके लिए जमीन के चयन की प्रक्रिया चल रही है।

डिवाइडर से 88 मीटर जमीन का होगा अधिग्रहण
पुरानी जीटी रोड के डिवाइडर की दोनों पटरियों पर पीडब्ल्यूडी की 110 मीटर जमीन है। सिक्स लेन के लिए दोनों पटरियों पर 88 मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। बाकी 22 मीटर जमीन पर धार्मिक स्थलों और पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाएगा।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि सिक्स लेन निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चल रही है। अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया गया है। चंदासी में नई पुलिस चौकी का निर्माण कराने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*