अब DDU जंक्शन से चलेगी एकात्मता और गया-आनंद विहार एक्सप्रेस, इसलिए लिया गया फैसला

गया जंक्शन पर प्लेटफॉर्म 4 और 5 पर 45 दिन का ब्लॉक
छह मार्च तक एकात्मता और गया-आनंद विहार एक्सप्रेस का बदला रूट
कोहरे के कारण नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के गया जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या चार और पांच पर ट्रेनों का आवागमन 45 दिन तक बंद रहेगा। इसके चलते ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इसके तहत छह मार्च तक एकात्मता एक्सप्रेस और गया-आनंद विहार एक्सप्रेस गया के बजाय पीडीडीयू जंक्शन से चलेगी। वहीं वाराणसी से राजगीर के बीच चलने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस गया के बजाय आरा-पटना के रास्ते जाएगी।

आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक लिए जाने के कारण पटना-गया, गया-डेहरी आनसोन, गया-जमालपुर, गया-किऊल, गया-झाझा, गया पटना मेमू छह मार्च तक नहीं चलेगी। इसी तरह अप और डाउनलाइन की ओर पटना-भभुआ इंटरसिटी बदले मार्ग से पटना, आरा, सासाराम के रास्ते चलेगी।
इसी तरह पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना-गया-गोमोह-राजाबेरा के बजाय पटना-झाझा-कुल्टी लिंक प्रधान खाटा-धनबाद कतरासगढ़-राजाबेरा मार्ग से चलेगी।
बताते चलें कि 22409 गया-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जनवरी, 2, 9, 16, 23 फरवरी और दो मार्च को पीडीडीयू जंक्शन और 22410 आनंद विहार-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 जनवरी, 1, 8, 15, 22 फरवरी और 1 मार्च को पीडीडीयू जंक्शन से चलेगी।
अप नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनें रहीं निरस्त
कोहरे के कारण ट्रेनें लगातार विलंबित हो रही हैं। कई ट्रेनें कैंसिल भी हो रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को अप नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस और हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनें निरस्त रहीं। अपलाइन की ओर जाने वाली बालूरघाट-बठिंडा जंक्शन फरक्का एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे लेट रही। मंगलवार की शाम पांच बजे तक अपलाइन की ओर जाने वाली बरकाकाना वाराणसी मेमू ढाई घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट रही।
इसी तरह धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल फेयर गरीब रथ साढ़े पांच घंटे लेट रही। डाउनलाइन की ओर जाने वाली कामाख्या-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटे, दानापुर-सोगारिया स्पेशल फेयर गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल दो घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस सवा घंटे, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस सवा घंटे, विभूति एक्सप्रेस एक घंटे, आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट रही। इसी तरह महानंदा एक्सप्रेस सवा घंटे लेट रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*