पड़ाव से गोधना मोड़ तक आने जाने में हो रही है फजीहत, केवल एक ही लेन पर हो रहा आवागमन

एक पटरी से आना-जाना बन रहा मुसीबत
हर दिन सड़क पर लग रहा जाम
काम की धीमी स्पीड से लोग हो रहे हैं परेशान
दरअसल जिले में करीब 328.28 करोड़ रुपये की लागत से पड़ाव चौराहे से गोधना मोड़ तक पुराने जीटी रोड को सिक्स लेन किया जा रहा है। दो वर्ष पूर्व पड़ाव चौराहे से आरंभ हुआ कार्य नगर तक पुहंच गया है। यहां वर्तमान में नाला बनाने का कार्य चल रहा है। वहीं जीटी रोड की दक्षिणी पटरी पर सड़क निर्माण का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। गुरुद्वारे के सामने दक्षिणी पटरी को बंदकर डिवाइडर तोड़कर उत्तरी पटरी को टू वे कर दिया गया है। उत्तरी पटरी पर ही दोनों तरफ आने- जाने वाले वाहनों का संचालन हो रहा है। दक्षिण पटरी के वाहनों के उत्तरी पटरी पर आते ही जाम की स्थिति बन जा रही है। वहीं नाला खोदने से निकली मिट्टी सड़क के किनारे छोड़ दी गई है। जिससे जाम लग रहा है।
इस सम्बंध में कार्यदायी संस्था इप्को जीएम राजेश राठौड़ का कहना है कि शीघ्र ही दक्षिणी पटरी पर लेन का निर्माण पूरा कर दोनों पटरियों से आवागमन शुरू करा दिया जाएगा। लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए व्यवस्था बनाई गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*