DDU जंक्शन पर GRP ने 25 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी की सघन चेकिंग अभियान में मिली सफलता
दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
25 लीटर अवैध शराब बरामद
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन जीआरपी के जवानों द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान 2 शराब तस्कर को 25 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि डीडीयू जंक्शन पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जीआरपी डीडीयू के जवानों द्वारा प्लेटफार्म पर एक और दो तथा तीन और चार प्लेटफार्म पर दो अन्तराजीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 45 पीस 2 ब्लू लाइन की नजायज देसी शराब बरामद की गई जो की 9 लीटर तथा दूसरे के पास से 16.4 लीटर शराब बरामद की गई जिसमें 52 पीस बंदर लाइंस तथा 32 पीस ब्लू लाइंस ब्रांड की शराब की बरामद की गई है और इसकी कुल अनुमानित लागत 7000 रुपया बताई जा रही है। जीआरपी द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत जीआरपी डीडीयू नगर में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रिपु कुमार पुत्र शिव शंकर निवासी तीरा थाना हरनौथ जिला नालंदा बिहार जिसकी उम्र 24 वर्ष है। वह एक सफेद झोले में 45 आदत ब्लू लाइन नाजायज शराब लेकर जा रहा था। जिन्हें हेड कांस्टेबल नदीम बाबू तथा हेड कांस्टेबल राजेश कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया।

वहीं प्लेटफार्म संख्या तीन और चार पर संतोष कुमार मल्हार पुत्र रोशन मुखिया निवासी आनंद मार्ग थाना पाटलिपुत्र जिला पटना बिहार जिसकी उम्र 19 वर्ष है। इसके पास से सफेद रंग के झूले में 82 आदत नजायज देसी शराब बरामद की गई। जिसमें 52 पीस विंटर बिल्डर लाइन तथा 30 पीस ब्लू लाइंस की शराब थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अभी का आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*