जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यूनियन बैंक के असिस्टेंट मैनेजर की बाथरुम में मिली अर्धनग्न लाश, मौत को लेकर तरह तरह के कयास

सूचना पाकर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा तोड़ा गया तो रामकमल बाथरूम में नग्न हालत में गिरे पड़े थे उनके मुंह से खून निकल रहा था।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 

जानिए मकान मालिक ने क्या बतायी कहानी

पुलिस का है इस बात का दावा

बिहार का रहने वाला है मृत कर्मचारी

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर में यूनियन बैंक के असिस्टेंट मैनेजर का शव कमरे के बाथरूम में मिला है। उसके मुंह से खून निकल रहा था। जिसकी सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उनकी मौत की वजह को हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
बताते चलें कि बिहार निवासी रामकमल सिंह चंदौली में यूनियन बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे थे। रामकमल सिंह रविनगर में जगदीश तिवारी के मकान में किराए पर रह रहे थे।

इस बारे में जानकारी देते हुए मकान मालिक ने इस संबंध में बताया है कि रामकमल सिंह शनिवार को ड्यूटी पर गए थे रात तक वह घर नहीं आए तो मेरे बेटे ने फोन किया तो किसी दूसरे ने फोन उठा कर बताया कि अभी वह व्यस्त हैं। रविवार की सुबह जब वह घर पर पहुंचे उसके कुछ देर बाद सुबह ही 9 बजे मकान मालिक से ने उन्हें देखा तो रामकमल बाहर जा रहे थे तो उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट हो गया था। उनके हाथ और चेहरे पर चोट लगी थी। वह इलाज कराने बाहर गए। फिर दोपहर 12:00 बजे वापस आए और अपने कमरे में चले गए। दोपहर 2:00 बजे जब मकान मालिक ने फोन किया तो उनका फोन नहीं उठा शाम को भी कोई फोन नहीं उठाया तो मकान मालिक परेशान हो गया और मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा तोड़ा गया तो रामकमल बाथरूम में नग्न हालत में गिरे पड़े थे उनके मुंह से खून निकल रहा था।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

वहीं मामले में जानकारी देते हुए मुगलसराय कोतवाल प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आरंभिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है, लेकिन अन्य बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मौत के कारण का पता लगा लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*