जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चौरहट क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन,

रमेश जायसवाल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उसके बाद मीडिया प्रभारी फरहान अहमद ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत व सम्मान किया।
 

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना अहमद ग्रुप

विधायक ने ट्राफी देकर हौसला बढ़ाया

चन्दौली जिले में 15 रात्रि से चल रहे चौरहट क्रिकेट एसोसिएशन यूनिटी ट्राफी 2023 का समापन रविवार रात्री को समापन हो गया। फाइनल मैच अहमद ग्रुप चौरहट व टाईटन ग्रुप गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें अहमद ग्रुप ने 9 रनों से जीत हासिल की। जीतीं हुई टीम को कमेटी के तरफ़ से मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने 51 हजार रुपये का चेक व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अहमद ग्रुप ने 7 विकेट खोकर 67 रन बनाये। जवाब में खेलने उतरी टाईटन ग्रुप गाजीपुर की टीम ने 12 ओवर में 59 रन ही बना सकी।

Unity Trophu Final

 
पिछले 20 फरवरी से चले रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आजमगढ़ लालगंज के ब्लाक प्रमुख संरक्षक उद्धव सिंह उर्फ सोनू, ठेकेदार शाहिद सलीम व खुर्शीद प्रधान द्वारा उद्घाटन कराया था। उसके बाद विधायक सुशील सिंह, ब्लाक प्रमुख अजय सिंह, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, कोयलामंडी के अध्यक्ष सतीश जिंदल, डॉ ओपी सिंह, पूर्व चेयरमैन सैयदराजा इम्तियाज खां पप्पू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गुलशेर सिद्दीकी, शेख़ क्यामुद्दीन, जिला पंचायत सदस्य शमीम सिद्दीकी, हाजी वसीम अहमद, जैनुल आब्दीन, सेल टैक्स अधिवक्ता हरिओम श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता गुड्डू, शिवशंकर पटेल, पंकज सिंह डब्लू सहित अन्य लोगों प्रतिरात्रि सम्मानित किया गया।

Unity Trophu Final

समापन से पूर्व मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उसके बाद मीडिया प्रभारी फरहान अहमद ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत व सम्मान किया।

खिलाड़ियो एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। कहा कि आज के समय में क्रिकेट पूरे विश्व के लोगों की पसंद है आज क्रिकेट के मैदान में जो नौजवान अपनी किस्मत को आजमाने का काम कर रहा है। वह आने वाले समय में जरूर जनपद और अपने प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ,आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास का होना संभव है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।

Unity Trophu Final

इस मौके पर मिडिया प्रभारी फरहान अहमद, अध्यक्ष सद्दाम अवसर सिद्दीकी, उपाध्यक्ष चन्दन वर्मा, कोषाध्यक्ष नदीम सिद्दीकी, मंत्री राहुल पटेल, सचिव सुरेंद्र पटेल, महासचिव केशव पटेल, जावेद खान पूर्व प्रधान, शब्बीर सोमारू, मोहम्मद रहमान, गोलू प्रधान, सलाहू भाई, गजनफर खान पूर्व प्रधान, वहीद अहमद, शहबाज खान आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*