जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंगा की रेती में पड़ी मिली है अज्ञात लाश, मुगलसराय कोतवाली पुलिस की करें मदद

सूचना के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस पहुंचकर देखा तो वह व्यक्ति मर चुका है, उसके पास से सर पर लगा हुआ एक लाल गमछा तथा एक बोतल का पानी वहां रखा हुआ था, लोअर टीशर्ट पहने हुए था।
 

लाश की शिनाख्त में पुलिस की करें मदद

कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव के समीप गंगा के किनारे मिली लाश

जेब में नहीं मिला कोई पहचान पत्र या कागज
 

चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव के समीप गंगा के किनारे रेत में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। तत्काल आसपास के लोगों द्वारा मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसके पहचान कराने के साथ पोस्टमार्टम की अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

आपको बता दें कि इस बार की भीषण गर्मी के कारण चंदौली जनपद में कई लोगों की जाने जा चुकी है। शुक्रवार को भी मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव के समीप गंगा की रेती में एक व्यक्ति को लेटे हुए स्थिति में कई घंटे से देखा गया, पहले तो लोगों ने सोचा कि वह व्यक्ति आराम कर रहा है लेकिन जब तेज धूप हो गई और वहां से नहीं उठा तो आसपास के ग्रामीणों ने उसे जगाने की कोशिश किया। हिलाने के बाद भी उसके शरीर से कोई भी हरकत नहीं होने पर लोगों को उसके मौत का अंदेशा हो गया। जिस पर तत्काल ग्रामीणों ने मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सूचित किया।

सूचना के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस पहुंचकर देखा तो वह व्यक्ति मर चुका है, उसके पास से सर पर लगा हुआ एक लाल गमछा तथा एक बोतल का पानी वहां रखा हुआ था, लोअर टीशर्ट पहने हुए था। तत्काल उसके पहचान के लिए पुलिस ने प्रयास किया था, लेकिन आसपास के लोग भी उसको नहीं पहचान पाए।  जिस पर पुलिस मुगलसराय कोतवाली लाकर उसके पहचान के साथ पोस्टमार्टम हेतु अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव कटेसर गांव के समीप गंगा की रेती पर मिला है। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। सर पर लाल गमछा लगाए हुए था और बगल में बोतल का पानी था और लोअर टीशर्ट पहने हुए हैं। उसके पास से कोई भी पहचान की सामग्री नहीं मिली है। अंदेशा जताया जा रहा है कि वह गंगा स्नान के लिए आया था और गर्मी के कारण उसकी मौत हो गई है। हालांकि मृतक की पहचान के साथ पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*