जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़ी गली लाश की अब तक नहीं हो पायी पहचान, अब बिसरा रिपोर्ट से सुलझेगी हत्या की गुत्थी

पुलिस ने शव का विसरा संरक्षित कर जांच के लिए भेजा है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत का असली कारण सामने आएगा और इससे मामले की जांच को नई दिशा मिल सकेगी।
 

एक सप्ताह बीतने के बाद भी सड़े गले शव की नहीं हुई शिनाख्त

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

अब मौत का राज खोलेगी विसरा रिपोर्ट 

चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व मिले सड़े-गले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद युवक की पहचान अज्ञात बनी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिससे मामले की गुत्थी और उलझ गई है। पुलिस ने शव का विसरा संरक्षित कर जांच के लिए भेजा है। 

unknown dead body murder

आपको बता दे की जलीलपुर चौकी अंतर्गत बहादुरपुर गांव के सिवान में 20 मई को 25 वर्षीय युवक का अर्धनग्न सड़ा गला शव ग्रामीणों ने देखा था। जबकि शव के आसपास बाबुल की टहनी रखी गई थी। इसकी जानकारी होने पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस पहुंची थी। पुलिस कि तमाम कोशिशें के बाद भी युवक शिनाख्त नहीं हो पाई। फॉरेसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य में लगी।आसपास के लोगों ने हत्या कर शव फेक जाने का आशंका व्यक्त किया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। 

इस बारे में सीओ राजीव सिसोदिया ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली करण  का खुलासा हो सकेगा।  जबकि युवक कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिससे मामले की गुत्थी और उलझ गई है। पुलिस ने शव का विसरा संरक्षित कर जांच के लिए भेजा है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत का असली कारण सामने आएगा और इससे मामले की जांच को नई दिशा मिल सकेगी।


इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि अज्ञात युवक का शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। अब युवक की मौत का असली राज विसरा जांच रिपोर्ट से खुलेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*