नेशनल हाईवे किनारे महिला का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
महेवा गांव के पास हाईवे किनारे मिला महिला का शव
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस
थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही पुलिस
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महेवा गांव के पास स्थित नेशनल हाईवे के किनारे एक अज्ञात महिला का शव की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही अलीनगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और साक्ष्य संकलन का कार्य शुरू कर दिया । घटनास्थल के आस-पास की पूरी छानबीन की जा रही है ताकि किसी प्रकार का सुराग मिल सके जो महिला की पहचान और मौत के कारणों को स्पष्ट कर सके।
थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला का शव जीर्ण शीर्ण अवस्था में है।अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों और क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है ताकि मृतका की पहचान हो सके।
प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकती है, क्योंकि उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे और शव कई दिन पुराना है जिससे पहचान करना मुश्किल है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही संभव हो पाएगा।
थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है – हत्या, दुर्घटना या स्वाभाविक मौत जैसे सभी कोणों से मामले की तफ्तीश की जा रही है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने महिला को पहले देखा हो या उसकी पहचान के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






