मुगलसराय गुरुद्वारा के पास मिली युवक की लाश, अभी तक नहीं हो सकी है पहचान

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में गुरुद्वारा के पास सड़क पर एक युवक की लाश मिली है। सड़क पर शव की सूचना मिलने के बाद तत्काल लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस में मौके पर पहुंचकर उसकी जांच पड़ताल के बाद उस व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन उसकी कोई पहचान अभी तक नहीं की जा सकती है।

मुगलसराय कोतवाली पुलिस में जानकारी देते हुए बताया है कि लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर पड़े व्यक्ति को पीपी सेंटर ले जाया गया, जहां पर उसे डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उस व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंदौली जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस मृतक की उम्र लगभग 27 से 28 साल बताई जा रही है। अभी तक प्रारंभिक जांच में इसकी मौत का कोई कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के इलाके में पूछताछ के साथ-साथ घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच पड़ताल कर रही है, ताकि इसकी मौत के संदर्भ में थोड़ी बहुत जानकारी एकत्रित की जा सके।
इसके साथ ही साथ पुलिस ने जनता तथा आम लोगों से अपील की है कि यदि मृतक की पहचान या इसके साथ हुई घटना के बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें और इसकी शिनाख्त करने में पुलिस की मदद करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*