मनमाने तरीके से बन रहा था मुगलसराय में होटल, वाराणसी विकास प्राधिकरण ने किया सील

रिंगस लग्जरी लाइन होटल पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई
वीडीए ने इस कमी के चलते हैं किया सीज
अवैध निर्माण से जुडा है मामला
चंदौली जिले में शहर के कैलाशपुरी मोड़ नईबस्ती स्थित रिंगस लग्जरी लाइन होटल पर सोमवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की। इसमें वीडीए की बिना अनुमति बेसमेंट और एक और तल पर पीलर खड़ाकर अवैध निर्माण करने पर वीडीए ने होटल के निर्माणाधीन मंजिल को सील कर दिया। वहीं इसे मुगलसराय कोतवाली पुलिस की देखरेख में सौंप दिया गया। इससे होटल प्रबंधन सहित अन्य अवैध निर्माण कर्ताओं में हड़कंप मचा रहा।

विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के बताया कि वीडीए अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शिकायत मिली थी कि पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी मोड़ नईबस्ती में राखी जैन का रींगस लक्जरी लाइन होटल संचालित होता है। वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से उक्त होटल के निर्माण का नक्शा सिर्फ चार मंजिल तक ही स्वीकृत है। लेकिन होटल प्रबंधन चौथे मंजिल के ऊपर निर्माण कर रहा था। इसकी जानकारी वाराणसी विकास प्राधिकरण को हुई। जिसने तत्काल कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत नोटिस भेजी गई थी। इसके बावजूद निर्माण कर बेसमेंट पर पिलर खड़े किए जा रहे थे। इस पर जोनल अधिकारी सिंह गौरव जय प्रकाश और अवर अभियंता अशोक यादव प्रवर्तन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रवर्तन टीम ने निर्माण को अवैध मानते हुए सील कर दिया। वहीं इसे मुगलसराय कोतवाली पुलिस की निगरानी में सौप दिया। ताकि निर्माणकर्ता की ओर से आगे निर्माण न कराया जा सके।
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों को आगाह किया है कि विकास प्राधिकरण से मानचत्रि स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। बिना नक्शा पास कराए निर्माण पाया गया तो वीडीए सख्त कार्रवाई करेगा। अवैध निर्माण के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*