जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

48 में से 44 वाहन नीलाम, पुलिस को मिला 5 लाख से अधिक का राजस्व

पहले से निर्धारित 48 वाहनों में से 44 की नीलामी से 5 लाख 19 हजार 500 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
 

मुगलसराय कोतवाली में बंद गाड़ियों की नीलामी#Chandauli #Chandaulisamachar #Chandaulinews #Chandaulilive
#mughalsarainews #mughalsarai #DDunagar 

44 गाड़ियों को किया गया नीलाम

पुलिस को मिला 5 लाख से अधिक का राजस्व 

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली में रविवार को वाहनों की नीलामी की गई। पहले से निर्धारित 48 वाहनों में से 44 की नीलामी से 5 लाख 19 हजार 500 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसके के लिए दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक काफी गहमा गहमी देखी गयी।

 बताया जा रहा है कि वाहनों की नीलामी के लिए मुगलसराय कोतवाली में क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह और नायब तहसीलदार नीरज कुमार चतुर्वेदी की देखरेख में दोपहर 1 बजे नीलामी शुरू कर गई नीलामी में भाग लेने वालों से टोकन मनी के रूप में 27 हजार रुपए पहले नगद जमा कराया गया था। इस दौरान बोली लगाने वालों ने कुल 48 वाहनों से केवल 44 वाहनों की नीलामी के लिए बोली लगायी, जबकि चार वाहनों की खराब हालत देख किसी ने भी बोली नहीं लगायी। इससे उन चार वाहनों की नीलामी नहीं हो सकी।

जानकारी के अनुसार नीलाम होने वाले 44 वाहनों में से नीलामी की बाद पुलिस को 5 लाख 19 हजार 500 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।  इस दौरान मौके पर राजस्वकर्मियों के साथ-साथ मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी दीनदयाल पांडेय समेत अन्य अधिकारीगण उपलब्ध रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*