जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्रह्मपुत्र मेल में सवार हो रहे 38 वर्षीय वेंडर की गिरकर मौत, ट्रेन में आर्डर लेने के लिए हो रहा था सवार तभी हुआ हादसा

इस दौरान ट्रेन के गेट पर असुंतलित होकर नीचे गिर गया जिससे ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इसी दौरान गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने कंट्रोल को सूचना दिया।
 

चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन के आउटर डीजल शेड के पास रविवार की सुबह 11 बजे डाउन की ब्रह्मपुत्र मेल में सवार हो रहे 38 वर्षीय वेंडर की गिरकर मौत हो गई। वह जंक्शन पर आ रही ट्रेन में आर्डर लेने के लिए सवार हो रहा था। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Vendor Died

आपको बता दें कि पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह पर आईआरसीटी की ओर से संचालित ओम साई स्टाल पर बीते छह माह से मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हनुमानपुर मोहल्ले का निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद मिट्टू काम करता था। मोहम्मद मिट्टू मोहम्मद ने दो शादी की थी। पहली पत्नी जैतून निशा हनुमानपुर में पुत्री मुस्कान, पुत्र शाहिद खान और फरीद खान के साथ रहती है। वहीं, दूसरी पत्नी खुशबू गोधना कांशीराम आवास में रहती है। वह रविवार की सुबह 11 बजे के लगभग डाउन की ब्रह्मपुत्र मेल के आगवमन की सूचना पर आउटर पर पहुंचा। वही ट्रेन के आते ही यात्रियों से खाने पीने का आर्डर लेने के लिए चलती ट्रेन में सवार होने लगा। इस दौरान ट्रेन के गेट पर असुंतलित होकर नीचे गिर गया जिससे ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इसी दौरान गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने कंट्रोल को सूचना दिया। इसकी जानकारी होने पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंच गई। शव की तलाशी में स्टाल का मेडिकल बरामद होने पर जीआरपी परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर पत्नी और बच्चे रोते बिलखते पहुंच गए।

इस संबंध में जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वेंडर की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई है। वह स्टेशन के स्टाल पर लाइसेंसी वेंडर था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*