जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पैर फिसलने से ट्रेन के पहिए में समा गया विजय, सूचना पाते ही परिवार पहुंचा थाने

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र जीवनाथपुर रेलवे लाइन के समीप बुधवार की सुबह एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
 

अलीनगर थाना क्षेत्र जीवनाथपुर रेलवे लाइन के पास हादसा

 एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

 चहनिया के मथेला गांव का रहने वाला है विजय कुमार
 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र जीवनाथपुर रेलवे लाइन के समीप बुधवार की सुबह एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं सूचना मिलते ही परिवार थाने में पहुंच गया।


आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र जीवनाथपुर रेलवे लाइन पर सुबह एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। थोड़ी देर में वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। वहीं मृतक के साथ उसके दोस्त भी थाने पहुंचे। साथियों ने बताया कि मृतक विजय कुमार उम्र 30 वर्ष ग्राम मथेला थाना बलुआ चहनिया निवासी हैं। मृतक के दोस्तों ने परिवार वालों को सूचना दी। वहीं परिवार के लोग सूचना पर रोते हुए अलीनगर थाने पहुंचे।

Vijay died


इस संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि विजय चार महीना पहले अपने दोस्त के साथ बेंगलुरु में एक कंपनी में काम करने गया था, दिवाली पर ही घर आने वाला था। टिकट कन्फर्म ना होने की वजह से दिवाली के बाद घर आ रहा था। विजय की चार साल पहले चंदा देवी से शादी हुई थी। जिसका एक ही डेढ़ महीने का लड़का अविनाश है।


इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय ने बताया कि आधार कार्ड के माध्यम से शव की पहचान विजय कुमार उम्र 30 वर्ष ग्राम मथेला थाना बलुआ चहनिया चन्दौली के रुप में हुई है जो कि अपने दोस्तों के साथ अपने घर लौट रहा था जिसका पैर फिसलने से ट्रेन के पहिए में समा गया । परिवार वालों को सूचना दे दिया गया सुचना पाकर परिवार वाले थाने आ गए हैं। विजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*