जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अखिल भारतीय गोंड़ आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष का आरोप, केवल चापलूसी कर रहे मंत्री

इस मौके पर विजय गोंड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री भाजपा के गुणगान और विपक्षयों की बुराई में अपना समय बिता रहे हैं।
 

विजय गोंड़ ने समाज कल्याण मंत्री पर साधा निशाना

पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता में निकाली भड़ास

बाबा के बुलडोजर से आदिवासियों को किया जा रहा है बर्बाद 

 


चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र रेउसां गांव में अखिल भारतीय गोंड़ आदिवासी संघ युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय गोंड़ ने रेउसा कार्यालय पर शनिवार को पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता की। इस मौके पर विजय गोंड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री भाजपा के गुणगान और विपक्षयों की बुराई में अपना समय बिता रहे हैं। सदन में वह अपने महकमे के बारे में बोलने के बजाय कुछ और ही बोला करते हैं। जिले के प्रभारी के मंत्री के रूप में भी अभी तक दर्शन देने नहीं आए हैं।


आपको बता दें कि अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय गोंड़ बॉर्डर ने रेउसां स्थित अपने कार्यालय पर पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि  संजीव सिंह गोंड़ समाज कल्याण मंत्री हैं, जो कि लाखों आदिवासियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनको विधानसभा सदन में जब राज्यपाल के अभिवादन भाषण पर बोलने का मौका मिला तो इन्होंने अपना पूरा समय भाजपा के गुणगान और विपक्षयों के बुराई में बिता दिया। इन्होंने एक भी शब्द आदिवासियों के विकास, वनाधिकार कानून, पट्टा की नीति, आदिवासी पलायन, मंहगाई, बेरोजगारी, आदिवासियों की शिक्षा, सोनभद्र खनन पर नहीं बोले। 
 

समाज कल्याण मंत्री को जनपद चन्दौली का प्रभारी भी बनाया गया है। इनके ओबरा राबर्ट्सगंज विधानसभा से सटे हुए चकिया विधानसभा में रेंजर द्वारा चकिया व नौगढ़ के आदिवासियों व गैर आदिवासियों के फसल को बुलडोजर द्वारा बर्बाद किया जा रहा है, जो कि यह एक गंभीर व जटिल मुद्दा है, इन जटिल मुद्दों पर कुछ नहीं बोले। उनकी यह खामोशी आदिवासी समाज के लिए चिंता की बात है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*