विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बौरी गांव में कार्यक्रम, मुख्य अतिथि रहे भाजपा जिला अध्यक्ष, ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
चंदौली जिले के नियमताबाद विकासखंड के क्षेत्र अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम सभा बौरी गांव में बुधवार को आयोजन किया गया। जनसभा के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनका लाभ उठाने का आहान किया। वही विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी शरद चंद शुक्ला ने रहे।
आपको बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह विकास खंड नियामताबाद के बौरी गांव पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवंबर से 26 जनवरी के बीच चलेगी प्रत्येक गांव को इस योजना में लाभ मिलेगा अत्यंत पिछड़े व्यक्ति को समाज के मुख्य धारा में लाया जा सकेगा प्रधानमंत्री भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी नियामताबाद शरद चंद शुक्ला ने कहा कि सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई विभागों के स्टाल भी लगाए गए थे, दो पात्र व्यक्तियों को आवास की चाबी और 5 ग्रामीणों को किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया और कार्यक्रम के अंत में विकसित भारत राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर एडीओ एजी चन्दन कुमार गुप्ता,एडीओ आईएसबी धर्मेंद्र सिंह, कृषि तकनीकी सहायक अरिहंत भारती,मंडल अध्यक्ष रामचंद्र बिंद, मंडल महामंत्री शरद तिवारी, संतोष गुप्ता,रामाश्रय पटेल, रमेश सोनकर, राजेश सोनकर, पंकज बिंद, राकेश दुबे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष संदीप सिंह, मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा अवध बिहारी सिंह, जनार्दन सिंह, अरुण सिंह,अमर नाथ सिंह, सुरेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय बीडीसी, राजकुमार राजू, नवीन श्रीवास्तव, पी एन सिंह, गोविंद सिंह, बृजेश गोंड, हीरा, परभु राम, बिरजू बीयार, नरसिंह, तपस्या सिंह, बंश नारायण सिंह, सचिव मोहित चौरसिया, अर्जुन राम बीडीसी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश सिंह ग्राम प्रधान बौरी भाजपा मण्डल कोषाध्यक्ष नियामताबाद दक्षिणी ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*