जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बगहीं गांव में एक के बाद एक मौत का सिलसिला जारी, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत से गांव में दहशत

तेरहवीं संस्कार के बाद मंगलवार को परिवार पर एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा, जब लल्ली देवी के पति जोखन राव की अचानक हृदयगति रुकने से मौत हो गई।
 

40 दिन में 4 मौतों से गांव में मातम

लल्ली देवी के निधन से शुरू हुआ दुखों का सिलसिला

ग्रामीण बोले- भगवान की लीला

परिवार को मिले दुख सहन करने की शक्ति

चंदौली जिले के पीडीडीयू के दुलहीपुर क्षेत्र के बगहीं गांव में एक ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लगभग 40 दिनों के भीतर परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को गहरे शोक और सदमे में डाल दिया है।

आपको बता दें कि सबसे पहले परिवार की महिला सदस्य लल्ली देवी का निधन हुआ। उनके जाने के बाद जैसे-तैसे परिवार संभल ही रहा था कि कुछ ही दिनों बाद परिवार की बुजुर्ग सदस्य गंगाजलि का भी निधन हो गया। ग्रामीण बताते हैं कि गंगाजलि की तेरहवीं संस्कार बीते रविवार को संपन्न हुआ था।

बताते चलें कि तेरहवीं संस्कार के बाद मंगलवार को परिवार पर एक और दुख का पहाड़ टूट पड़ा, जब लल्ली देवी के पति जोखन राव की अचानक हृदयगति रुकने से मौत हो गई। जोखन राव की मौत की खबर सुनकर उनके छोटे भाई श्यामलाल को गहरा सदमा पहुंचा। सदमा इतना गहरा था कि कुछ ही घंटों के भीतर उनकी भी मृत्यु हो गई।

गांव के लोगों का कहना है कि एक साथ दो भाइयों का अंतिम संस्कार देखना बेहद दर्दनाक और भावुक करने वाला क्षण था। दोनों का दाह संस्कार अवधूत भगवान राम घाट पर एक साथ किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।

इस दुखद घटना के बाद अब परिवार के छोटे भाई बंधुलाल की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। लगातार हो रही मौतों से गांव के लोग दहशत और गहरे शोक में डूबे हैं। ग्रामीण इसे भगवान की लीला बताते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*