जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक की मौत, बीएचयू में संविदा पर था तैनात

विभागीय कर्मियों की सूचना पर मौके पर जीआरपी पहुंच गई। जीआरपी शव की तलाशी में मिले कागजात के आधार पर शिनाख्त किया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गये।
 

पीडीडीयू जंक्शन के पूर्वी छोर पर हुआ हादसा

ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही हुई मौत

चकिया के अमड़ा गांव का था निवासी विनय उपाध्याय

बीएचयू में संविदा पर कर रहा था नौकरी

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में पीडीडीयू जंक्शन के पूर्वी छोर पर स्थित जीटीआर ब्रिज के समीप सोमवार की सुबह एक युवक किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जीआरपी शव शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। वही शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गये।

आपको बता दें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के अमरा गांव निवासी विनय उपाध्याय चकिया में स्टांप विक्रेता है। इनका 32 वर्षीय पुत्र विनय उपाध्याय वाराणसी बीएचयू में संविदा कर्मचारी था। वह किसी काम से लखनऊ गया था और सोमवार की सुबह वापस लौटा था। वही स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। विभागीय कर्मियों की सूचना पर मौके पर जीआरपी पहुंच गई। जीआरपी शव की तलाशी में मिले कागजात के आधार पर शिनाख्त किया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गये।

जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दो भाईयों में आशीष पहले नंबर पर था। छोटा भाई अभिनव सीमा सुरक्षा बल में जवान है। कहा कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*