कोविड टीकाकरण के दौरान कोविड गाइडलाइन का हो रहा उलंघन, प्रशासन है मौन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में एक तरफ जहां सूबे की योगी सरकार द्वारा कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने तथा कराने का निर्देश दिया गया है वहीं जनपद चन्दौली के सरकारी अस्पतालों में कोविड गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है, और सब कुछ देखते हुए भी अस्पताल प्रशासन भी अनदेखी कर रही है।
ताज़ा मामला जनपद के पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय का है जहां सोमवार को अस्पताल में मरीज कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे।
आपको बता दें कि मिनी महानगर पीडीडीयू नगर में राजकीय महिला चिकित्सालय सबसे महत्वपूर्ण सरकारी अस्पताल है। सोमवार को नगर वासी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने तथा ज्यादातर लोग कोविड वैक्सिनेशन कराने आये हुए थे।
इस दौरान लोगों ने मास्क का प्रयोग तो किया पर सोशल डिस्टेंसिंग का जम कर धज्जियां उड़ाई। वहीं अस्पताल प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम दिखी।
जनपद में अभी भी शनिवार व रविवार को साप्ताहिक लॉक डाउन है। डीएम का सख्त निर्देश है कि प्रशासन द्वारा कोविड गाइड लाइन का पालन कराया जाए। इसके बावजूद नगर में लापरवाही चरम पर है। राजकीय महिला चिकित्सालय में लगातार हो रही लापरवाही पर या तो आला अधिकारियों की नज़र नही जा रही या फिर अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*