सैनिक प्रकोष्ठ की मीडिया प्रभारी बनाए गए वीरेंद्र कुमार यादव, जिलाध्यक्ष उपेंद्र फौजी ने दी जिम्मेदारी
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/client/88752/uploaded/3e03e109203c0217619359bde7740673.jpeg)
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र फौजी, वरिष्ठ सलाहकार नामवर सिंह, महासचिव श्याम सुंदर व पार्टी के अन्य पदाधिकारी के सहमति से वीरेंद्र कुमार यादव को सैनिक प्रकोष्ठ का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। सैनिक प्रकोष्ठ में मीडिया प्रभारी का नियुक्त किये जाने के बाद वीरेन्द्र कुमार यादव ने पूरी लगन व निष्ठा के साथ जिम्मेदारी निर्वहन करने की बात कही है।
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/static/themes/1/88752/3552/images/Hariom---CPS.jpeg)
वीरेन्द्र कुमार यादव मुगलसराय इलाके की वृंदावन कॉलोनी, सर्कस रोड के रहने वाले हैं। सैनिक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी नियुक्त किये जाने के बाद वीरेन्द्र कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया प्रभारी होना एक अहम दायित्व है। जिसके लिए पार्टी व संगठन की नीतियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करनी है। उसके लिए पूरी आस्था व विश्वास है कि सैनिक प्रकोष्ठ में मीडिया प्रभारी की जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसे पूरी लगन व निष्ठा के साथ ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की कोशिश करेंगे।
वीरेन्द्र कुमार यादव की नियुक्ति से पहले समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र फौजी ने पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करके आम सहमति से इसका फैसला किया और पार्टी के बैठक में सभी पदाधिकारी की पूर्ण सहमति के बाद वीरेन्द्र कुमाप यादव को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजीत कनौजिया, रामाश्रय यादव, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, वरिष्ठ सलाहकार नामवर सिंह के साख वीरेंद्र कुमार यादव व पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*