मतदाताओं को बूथ तक लाने की कोशिश, मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील
जिले में चल रहा है मतदाता जागरूकता अभियान
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पहल जारी
कई संगठन कर रहे हैं सहयोग
चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव के पहले जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के अलग अलग इलाकों में चलाए जा रहे अभियान के दौरान मतदाताओं को मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
इसी क्रम में भारतीय लोकतंत्र के महान पर्व मतदान की जागरूकता के लिए आज एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया शाखा दुलहीपुर एवं नव ज्योति विद्यालय दुलहीपुर के तत्वधान में एक रैली निकाली गई। इसे हरी झंडी दिखाकर उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर विराज पांडेय एवं एंटी करप्शन कमेटी ऑफ इंडिया जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र ने रवाना किया।
बताया जा रहा है कि रैली का नेतृत्व राजेश त्रिपाठी पवन यादव, जय प्रकाश तिवारी, विनीत तिवारी, पप्पू प्रधान, रवि शंकर पांडेय, गोविंद मिश्रा, संजय शर्मा ,अर्चना सोनकर, सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक और बच्चो ने कार्यक्रम में लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक एवं शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया ।
इस रैली में ये नारे लगाए जा रहे थे...बनो देश के भाग्य विधाता।
अब जागो प्यारे मतदाता।
युवा शक्ति को है संदेश।
शिक्षा,सेवा और मतदान।।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*