मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, ड्रीम गुरुकुल कोचिंग सेंटर में लगे नारे
नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी ने दी जानकारी
1 जून को शत प्रतिशत मतदान की जानकारी
लगाया गया पहले मतदान-फिर जलपान का नारा
इस कार्यक्रम में तहसील के नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी के द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने हेतु बुलंद आवाज में नारा लगवाया गया। साथ ही साथ लोगों को 1 जून को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने की बात समझायी गयी। इसके अलावा समाज और अन्य सभी लोगों से अपील किया गया कि वोट वाले दिन "पहले मतदान, फिर जलपान" करें। इस स्लोगन के साथ आगे भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर एडुलीडर ग्रुप के संयोजक सचिन कुमार सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव, संजय शर्मा के द्वारा सामूहिक तौर पर मतदान करने के लिए लोगों से अपील की गई। साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा मतदाता शपथ भी करायी गयी।
उक्त अवसर पर सोनू सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव, कविता मिश्रा, अरुण यादव, रवि प्रदीप पाण्डेय, सूरज क्वात्रा, एडुलीडर ग्रुप से सचिन कुमार सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन अंकित पाण्डेय ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*