जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई मतदाता रैली, वोट प्रतिशत बढ़ाने की पहल

एसडीएम विराग पांडेय ने कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए निर्भीक होकर मतदान करें और किसी भी प्रलोभन से बचे।
 

SDM विराग पांडेय ने दिखाई हरी झंडी

रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे मौजूद

निर्वाचन आयोग की पहल पर जारी है मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश

चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक क्षेत्र औद्योगिक नगर में मंगलवार को मतदाता रैली निकाली गई, जिसमें पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिर रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मिश्रा ने लोगों से कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करें।

आपको बता दें कि भारतीय लोकतंत्र का महान पर्व मतदाता  क्षेत्र रामनगर में एक रैली निकाली गई। इसे हरी झंडी दिखाकर उप जिलाधिकारी पंडित दीनदयाल नगर विराग पांडेय एवं संस्था के संरक्षक आर के चौधरी ,सहायक आयुक्त उद्योग डॉ बनवारी ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

voters awareness rally

एसडीएम विराग पांडेय ने कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए निर्भीक होकर मतदान करें और किसी भी प्रलोभन से बचे। सहायक आयुक्त उद्योग डॉक्टर बनवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करें प्रत्येक मतदाता एक-एक वोट कर लोकतंत्र को मजबूत करें। बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता, युवा शक्ति को है संदेश, शिक्षा सेवा और मतदान।

voters awareness rally

इस दौरान रैली में भाग लेने वाले प्रमुख रूप से उद्यमी शेषपाल गर्ग,राकेश जायसवाल,सुरेश पटेल,शैलेन्द्र कुमार सिंह सुनील कुमार अग्रवाल, अतर सिंह,अंजनी अग्रवाल,उमेश जायसवाल, रामकृष्ण जी,पवन मौर्या,संजय श्रीवास्तव सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*